उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में श्रावण मास, कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने आगामी श्रावण मास की जनपदवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों का निरीक्षण कर ले और घाटों/सड़को की साफ सफाई व गड्ढामुक्त, झाड़ियों की कटाई करा दे ताकि कावड़ियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो सके। घाटों में स्नान करने के लिए रस्सा/ जाली डालकर चिन्हांकन करा दे साथ ही प्रकाश व्यवस्था, स्टीमर/नाव, गोताखोर, जल पुलिस आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाय।

कांवड़ यात्रा के रास्ते में विद्युत के तार यदि ढीले है तो उन्हें ठीक करा ले और इस आशय का प्रमाण पत्र संबंधित अधिशाषी अभियंता से ले ले। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कांवड़ यात्रा निकलने वाले स्थानों पर चूना से रेखांकित कर दिया जाय और कूड़े को ढकवा दे। थानेवार पीस कमेटी सम्भ्रांत नागरिकों के साथ करा ले। बैठक में सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों का नियमानुसार कार्यवाही करते अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधितो को दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कावड़ यात्रा निकलने वाले दिन सावन के सोमवार को घाटों में महिला पुलिस सहित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पवित्र सावन मास व कांवड़ यात्रा निकलने वाले रास्तों में मीट, मछली आदि की दुकानें व मलबा सड़क पर नहीं दिखे, कांवड़ यात्रा निकलने वाले सड़को पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा और ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सदर, बिंदकी, खागा, एआरटीओ, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, विश्व हिन्दू परिषद् जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, आदर्श व्यापार मंडल प्रदीप गर्ग, शिवचरण शुक्ला खागा, किशन शुक्ला नगर अध्यक्ष, भाजपा जिला संयोजक श्रीराम सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By