उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थानां क्षेत्र में 29 जून को ग्राम ब्यूटी के जंगल के समीप खेत में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की हत्या का शव पुलिस ने बरामद किया था। उस शव का पुलिस ने शिनाख्त कर अनावरण कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र की मझिल गांव चौकी अंतर्गत बुदवन गांव निवासी महेंद्र सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र स्वा 0 क्षत्रपाल सिंह के रूप में शिनाख्त कराकर पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मृतक के बहनोई वादी रणधीर सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राममनोहर उर्फ छेद्दू पहलवान निवासी इटोलीपुर थाना किशनपुर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 174/2023 की धारा 302,201/34 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही पुलिस ने बताया कि मृतक महेंद्र सिंह की हत्या प्रेमिका राधिका सिंह एवं उसके पिता गुड्डू उर्फ गुड्डे पुत्र स्व 0 इन्दरसिंह ,देवर नरसिंह पुत्र स्व 0 इन्दरसिंह,देवर जयसिंह पुत्र स्व 0 इन्दरसिंह, नितिन सिंह पुत्र स्व 0 जगदीश सिंह निवासी ग्राम ब्यूटी थाना किशनपुर के द्वारा मिलकर असनाई में दिनांक 29 जून 2023 की रात्रि ग्राम ब्यूटी में हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से जंगल के समीप खेत में डाल दिया गया था। और इन्होंने बताया कि उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त गणों को ट्यूवेल के निकट आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। और विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना में सामिल होने की जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गणों के कब्जे से दो अदद लाठी व एक डण्डा , एक अदद मृतक का एंड्राइड मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
