उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के थुरियानी गांव में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के थुरियानी गांव में पुरानी रंजिश के चलते थानां क्षेत्र के निहुवापुर गांव निवासी राम बरन के 27 वर्षीय पुत्र को गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक को तमंचे से गोली मारी गई है गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।

गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की माने तो पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी नीरज नामक युवक काफी दिनों से खुन्नस मान रहा था। उसी ने गांव के बाहर चबूतरे में बैठे मिश्री लाल से युवक की पहले कहासुनी हुई उसके बाद उसने तमंचे से गोली मार दी गनीमत रही युवक ने अपना हाथ लगा दिया। और छर्रे उसके चेहरे हाथ समेत कई जगह लगे। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल कर रही है।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By