उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग सात माह से एक बंदर का आतंक कायम है जो बदस्तूर बढ़ता जा रहा है।जिसमे वार्ड नंबर एक अम्बेडकर नगर के प्रभु नगर संग्रामपुर दयालपुर मे लगभग आधा सैकडा लोगो को काटकर बडी बुरी तरह से घायल कर दिया है जिसकी सूचना वार्ड वासियो व प्रतिनिधि द्वारा वन विभाग नगर पंचायत कार्यलय खागा तहसील समाधान दिवस मे लिखित सूचना देने के बावजूद न तो वन विभाग नगर पंचायत शासन प्रशासन द्वारा बंदर के पकडने का कोई प्रक्रिया नही कर रहा है सभी विभाग अनदेखी किए हुए है जिसमे कल दिनांक 8 जुलाई को दयालपुर मे शाम लगभग 6 बजे प्रकाश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार जो अपने पिता जी के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए समरसेबल का दरवाजा खोल रहा था। तभी अचानक पीछे से गर्दन पर हमला करके गर्दन मे काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

इलाज के लिए खागा से गम्भीर स्थिति देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया। जिसमे बताया जा रहा है घायल बच्चे के गले से केवल पानी चाय ही जा पा रहा है जिसमे वार्ड वासियो मे दहसत का माहौल है की नजाने बन्दर का अगला शिकार कौन होगा। अगर वन विभाग नगर पंचायत शासन प्रशासन अभी भी नही अनदेखी करता है तो वार्ड वासियो के साथ बहुत बडी अनहोनी हो सकती है वार्ड वासियो का कहना है कि कई बार लिखित सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा बंदर को पकडाने की कोई प्रक्रिया नही की गई। जिसमे ऐसा लग रहा है कि विभाग कोई बडी घटना घटने का इन्तजार कर रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By