उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अजय प्रजापति के नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने पलिया पावर हाउस में डेरा डाल दिया। इस मौके पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एसडीओ वीर बहादुर सिंह एवं नायब तहसीलदार अवधेश कुमार को ज्ञापन दिया। अवर अभियंता राममिलन भी मौजूद रहे। पुलिस भी तैनात की गई थी। बैठक में राधेश्याम पासवान, ब्लाक अध्यक्ष संजय तिवारी, रवि मौर्य, मोहम्मद दानिश, दिनेश कुमार, बाबू लाल लवकुश सिंह, फ़खरुल हुसैन, मोहम्मद अफजल, सुघर, धर्म पाल, सुरेंद सिंह, धूनी बाबा,धनपत, अयाज हुसैन, बुध राज, राजेंद्र, नान, शिव भूषण, हसीब अहमद, अब्दुल रब प्रधान, रवि कुमार आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। दंदवा प्रधान प्रतिनिधि छोटे लाल को हथगाम ब्लाक का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। किसान नेताओं ने कहा कि पलिया पावर हाउस में ओवरलोड होने के कारण क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।धान की खेती को पानी नहीं मिल पा रहा है। पलिया पावर हाउस को बेरागढ़ीवा से जोड़ने का काम भी शुरू नहीं किया जा रहा जिस पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और जल्द ही बड़ी पंचायत करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी से की गई मांग डीएम को दिए गए ज्ञापन में किसान नेताओं ने मांग की है कि धान रोपाई का समय चल रहा है इसलिए किसानों को डबल ग्रुप में विद्युत सप्लाई दी जाए जिससे समय पर किसान धान की रोपाई कर सकें।पलिया पावर हाउस को 33 हजार बेरागढ़ीवा से जोड़ने का काम जल्द किया जाए ताकि लो वोल्टेज की समस्या हल हो सके। जले ट्रांसफार्मरों को चौबीस घण्टे में बदला जाए। राम गंगा कैनाल नहर को कौशाम्बी टेल तक पानी पहुंचाया जाए। हथगाम ब्लॉक के सभी सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए।अन्ना जानवर सिठौरा, अकबरपुर चोराई, अहिंदा में बड़ी संख्या में हैं। इनको गौशाला भेजा जाए। नहर की नाली और रजबहा भी सफाई काराई जाए।दंदवा ग्राम सभा में ढाई वर्ष पूर्व से सार्वजनिक आम रास्ता और बरसात के पानी को गांव के एक व्यक्ति ने निजी उपयोग के लिए रोक दिया है जिसे खुलवाया जाना आवश्यक है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
