उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थान क्षेत्र के नगर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक संविदा महिला आयुष्य चिकित्सक के सहारे चल रही है। नगर पंचायत में कुंडा व काला काकर के बीच एकमात्र सरकारी अस्पताल होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों की संख्या इतनी अधिक रहती है, कि एक चिकित्सक के सहारे सभी मरीजों का इलाज कर पाना संभव नहीं है। पीएचसी में तैनात महिला आयुष चिकित्सक डॉक्टर जेबा मुमताज स्थानीय होने के कारण लगन के साथ सेवा भाव से कार्य कर रही हैं। लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में मरीजों को अन्यत्र भटकना पड़ता है।

आयुष चिकित्सक के अलावा स्थानीय लोगों ने भी काफी प्रयास किया परंतु किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पा रही है। जिसके कारण मरीजों को जो इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उससे वह लोग वंचित हैं। हॉस्पिटल में इलाज कराने काछी पट्टी की लुभना हदीस, खैरून निशा, मोहम्मद असद व सैलवारा की कामिनी तिवारी ने बताया कि अस्पताल में दवा तो मिलती है। लेकिन अच्छे डॉक्टर की कमी है। मानिकपुर नगरवासियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी से दो चिकित्सक की तैनाती की मांग की है। जिससे हॉस्पिटल मैं मरीजों को अच्छी चिकित्सीय सुविधा मिल सके।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By