उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में 9 जुलाई से शुरू हो रही बाबा घुइसर नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिलाधकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट पर आयोजित की गई। बैठक में कांवड़ यात्रा को सफल संपन्न कराने के संबंध में आम नागरिकों से सुझाव और विचार मांगें गए। तत्पश्चात कार्य योजना बनाई गई की कांवड़ यात्रा बिना किसी कठिनाई परेशानी के सकुशल संपन्न हो सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रत्येक शनिवार से सोमवार तक के लिए बैरीकेटिंग की जाए, कांवड़ यात्रियों के मार्ग की साफ-सफाई सड़क की गड्ढा बंदी, बिजली के तारों को छूने वाले पेड़ पौधों के डालों की कटाई छटाई, घाट पर नाविक व पनडुब्बो की व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में कार्य योजना बनाई गई। इस वर्ष एक माह सावन तथा 1 माह मलमास का होने के कारण पूरे 2 माह तक कांवड़ यात्रा चलेगी। जो प्रशासन के लिए एक चुनौती है।

शासन की तरफ से प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा शिव भक्तों को नहीं होनी चाहिए। इसलिए पहली बार गंगा घाट पर प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार रघुवंशी, मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे, अवर अभियंता पीडब्लूडी बृजेश श्रीवास्तव, अवर अभियंता विद्युत ओसामा सिद्दीकी, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव, तीर्थ पुरोहित संघ अध्यक्ष प्रेमनाथ दीक्षित, व्यापार मंडल संरक्षक अब्दुल हाशिम, एसआई प्रभात कुमार सिंह व योगेंद्र सिंह, रामभरोस मिश्र, सभासद पुत्र विमल पांडे, पूर्व सभासद विष्णु मिश्रा, हसन इमाम गुड्डू, तीर्थ पुरोहित महेश मिश्रा नंदलाल मिश्रा, प्रेम नारायण द्विवेदी,ओम प्रकाश दीक्षित समेत नगर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।:- शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By