उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र में गंगा स्नान कर लौट रही बाइक सवार महिला की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया है तथा बाइक चालक सहित एक महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मनार हिमाचल का पुरवा निवासिनी गुड़िया देवी 40 वर्ष पत्नी रामपाल चौरसिया पति के मजदूरी करने जाने पर अपने पड़ोस की धनाऊ देवी पत्नी अमृतलाल के साथ गांव के देवता दीन यादव की बाइक पर तीनो गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने मानिकपुर गए थे। स्नान करने के बाद तीनों बाइक से मानिकपुर लाला बाजार रोड से वापस घर जा रहे थे।

रास्ते में बरवलिया गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक में पीछे बैठी गुड़िया देवी सहित तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जबकि बोलेरो सहित चालक घटनास्थल से फरार हो गया। गुड़िया देवी के पीछे बैठने के कारण सड़क पर गिरने से हेड इंजरी हो गई तथा अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस इलाज के लिए सभी को सीएचसी कालाकाकर ले जा रही थी। कि रास्ते में गुड़िया देवी की सांसे थम गई। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि 2 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मृतका के एक बेटा राहुल 15 वर्ष व दो बेटी मालती 12 वर्ष तथा खुशी 7 वर्ष व पति रामपाल का रो रोकर बुरा हाल है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By