उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में एक युवक घर में लेटा हुआ था। तभी छत से गिरी छिपकली ने उसको काट लिया। कुछ समय गुजरने पर युवक की हालत बिगड़ने लगी तो युवक ने छिपकली काटने की बात परिजनों को बताई तो तुरन्त परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी शिवसागर का 23 वर्षीय पुत्र गोलू घर में लेटा हुआ था।
तभी एक छिपकली छत से उसकी गर्दन पर गिरी जिसको उसने पकड़ कर बाहर फेंकना चाहा तभी छिपकली ने गोलू की गरदन में काट लिया। कुछ समय पश्चात जब गोलू की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने छिपकली काटने की जानकारी अपने परिजनों को दी तो तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
