उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से राज्य स्तरीय ज्ञापन गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित लेख जिसमें भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी पर जातिगत टिप्पणीयां करने वाले प्रकाशन गीता प्रेस को गाँधी शांति पुरस्कार दिये जाने के संदर्भ में दिया गया है। जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज और शहर चेयरमैन अजीज के संयुक्त तत्वावधान में जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया। हफीज ने कहा कि जैसा केंद्र सरकार ने गीता प्रेस प्रकाशन को वर्ष 2021 का गाँधी शांति पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि, गीता प्रेस प्रकाशन से संबद्ध पत्रिका ‘कल्याण’ में बाबा साहब अंबेडकर जी पर जातिगत टिप्पणी करते हुए लिखा गया ‘स्वयं हीनवर्ण (निचली जाति) के होते हुए उन्होंने बूढ़ापे में एक ब्राह्मण महिला से शादी की और हिंदू कोड बिल पेश किया है’। (हिंदू कोड बिल हिंदू संस्कृति के विनाश का आयोजन, जून 1948, पेज नंबर 10 – 13)। इसके अलावा भी अन्य बहुत से अवसरों पर इस प्रकाशन से ऐसी ही जातिगत टिप्पणियों वाले विचार प्रकाशित होते रहे हैं। जो संविधान प्रदत्त समानता की मूल भावना के विपरीत हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि बाबा साहब को अपमानित करने और संविधान के मूल्यों के विपरीत आचरण करने वाले प्रकाशन को गाँधी शांति पुरस्कार देने के सरकार के निर्णय पर महामहिम राष्ट्रपति अपनी आपत्ति के साथ हस्तक्षेप करें। ज्ञापन देने वालों में यू पी कौमी तंजीम के प्रदेश उपाध्यक्ष औसाफ अहमद, वरिष्ठ नेता शमशाद अहमद एडवोकेट, रज़ा, मोहम्मद,शकीला बानो , मोहम्मद नफीस अंसारी,ओहम्मद तैयब नूरी, चौधरीमोइन राइन, निहाल अहमद, नफीस खान चन्द्र प्रकाश लोधी, आलोक कुमार लोधी , आशीष गौड़, आदि ने भाग लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
