उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ से सीधे पहुंचकर सुबह कालाकांकर में पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट पर आयोजित गंगा मैया की आरती कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के साथ शामिल हुए। कालाकांकर में आरती का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कृषि विज्ञान केन्द्र ऐंठू में आयोजित पूर्व प्रशिक्षार्थी सम्मेलन एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें मंत्री जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। जहां मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, पूर्व सांसद व केबीके की अध्यक्षा राजकुमारी रत्ना सिंह, केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डा0 एके श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोगों ने स्व राजा दिनेश सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डा0 एके श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त सभी पूर्व प्रशिक्षार्थी एवं किसानों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र की तकनीकियों व कार्यां को बताया साथ ही कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को अपनी कृषि से सम्बन्धित जानकारी को नवीनतम तकनीकियों को अपडेट करने के लिए है।

जो भी जानकारी यहां से दी जाती है, उसको अधिकतम किसानों तक पहुॅचाने का आहवाहन किया। मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह जी ने स्व0 राजा दिनेश सिंह को नमन करते हुए प्रतापगढ़ जनपद के लिए गो-धन राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यह कृषि विज्ञान केन्द्र भूमि सुधार, कृषि उन्नयन, किसानों तथा महिलाओं की आय बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। जनपद मैनपुरी तथा प्रतापगढ़ को संयुक्त रूप से मिलकर प्रदेश के लिए नई योजनाओं का कार्यान्वयन कराने की बात कही। केन्द्र की अध्यक्षा राजकुमारी रत्ना सिंह ने वैज्ञानिकों, अधिकारियों तथा किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद प्रतापगढ़ उद्योग के मामले में पिछड़ा है। किसान केवल कृषि की नयी एवं आधुनिक तकनीकियों को अपनाकर अपनी आय बढा सकते है। इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र सदैव उनके साथ कार्य करता रहेगा। उन्होंने महिलाओं को आपस में समूह बनाकर छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

तकनीकी सत्र में पूर्व प्रशिक्षार्थियों ने अपने अनुभव को मंच से साझा किया तथा वैज्ञानिकों से अपने समस्याओं का समाधान पूछा। कार्यक्रम का संचालन श्री भाष्कर शुक्ला ने किया तथा डा0 नवीन कुमार सिंह ने आये हुए अतिथियों व किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के श्रीमती स्वाती दीपक दूबे, श्री अवधेश कुमार सिंह, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, डा0 रणजीत सिंह, यतेन्द्र कुमार, विनोद चौरसिया, रामचन्द्र, जुगुल किशोर, जीआर पटेल, रविशंकर, अरूण शुक्ला तथा राजभवन के प्रबन्धक डा0 घनश्याम यादव, डा0 विनय सिंह कुॅवर मनीष सिंह, कुॅवर अनूप सिंह, एसपी सोनकर, महेन्द्र सिंह फौजी, पवन गौतम, संतोष शुक्ला, डिम्पू जायसवाल, गुड्डू पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में भाजपाई व किसान मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र में पूर्व प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन को संबोधित करते तथा पूर्व सांसद व केवीके की चेयरपर्सन राजकुमारी रत्ना सिंह के साथ गंगा आरती में शामिल पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By