उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में आम व्यवसाई एलआईसी एजेंट राधेश्याम सोनकर आम लेकर बनारस जाते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मानिकपुर थाना व नगर क्षेत्र के काक्षी पट्टी मोहल्ला निवासी राधेश्याम सोनकर 50 वर्ष पुत्र देशराज सोनकर एलआईसी का एजेंट तथा आम के सीजन में बाग खरीद कर आम का व्यवसाय करता था। मंगलवार को लोडर मैजिक वाहन में आम भरकर बिक्री के लिए बनारस जा रहा था। रास्ते में प्रयागराज जनपद के हड़िया क्षेत्र के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया।

राधेश्याम के घायल होते ही ही लोडर मैजिक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम की इलाज के अभाव में मौत हो गई। जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंची हड़िया पुलिस ने मृतक के पते पर परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में रोना पीटना व चिल्लाने से कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक राधेश्याम की पत्नी सोनम तथा उसके 6 बच्चे सौरभ 23 वर्ष, सोनिया 20 वर्ष, गौरव 18 वर्ष, कौशलेंद्र 16 वर्ष, प्राची 14 वर्ष तथा श्रीयश 10 वर्ष के सिर से पिता का साया हट जाने से सभी लोग हाल बेहाल हैं, कि अब विधवा पत्नी समेत बच्चों की कौन करेगा देखभाल तथा कौन करेगा परवरिश व शादी ब्याह।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By