उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में बरसात के दिनों में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर जनपद में भी संचारी रोग की जन जागरूकता पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। और जनमानस से अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने की अपील की जा रही है। तो वहीं चिकित्सकों द्वारा बरसात के मौसम में बीमारियों से कैसे बचें इस बिंदु पर जानकारियां दी जा रही हैं । अगर बात नगर पंचायत पाकबड़ा की करें तो नगर पंचायत पाकबड़ा में इन दिनों जलभराव की समस्या परेशानी का सबब बनी हुई है।
नेशनल हाईवे के संपर्क मार्ग पर भरे पानी से जहां राहगीर परेशान हैं तो वहीं इस पानी में पनप रहे मच्छरों से कई तरह की बीमारी फैलने का खतरा महसूस किया जा रहा है । राहगीरों की अगर मानें तो यह समस्या कई वर्षों से इस तरह से राहगीरों को परेशान कर रही है। वही स्वास्थ् केंद्र पाकबड़ा पर तैनात डॉ धर्मेंद्र रावत द्वारा कहा गया की बरसात का मौसम है।
ऐसे में जरूरी है कि हम संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर सहयोग करें,अपने आस पास का माहौल गंदा ना होने दें, अगर कहीं पर पानी भरा है तो उस पानी को साफ करने का काम करें। फुल आस्तीन के कपड़े पहने ,और समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहें, खान पान का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि बरसात के दिनों में फैलने वाली बीमारियां परेशान ना करें, वर्षा के दिनों में मच्छरों के द्वारा डेंगू और मक्खी के द्वारा हैजा जैसी बीमारियां जन्म लेती हैं।
अगर हमें इन बीमारियों से बचना है तो हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है।: – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
