उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में 11 गांव की भूमि के किये जा रहे अधिग्रहण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा मुरादाबाद के विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर धरना और प्रदर्शन किया गया ,और एक ज्ञापन विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता को सौंपा गया ,और कहा गया की सहमति के बिना भूमि को अधिग्रहण ना करें, वरना किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। आपको बताते चलें मुरादाबाद विकास खंड क्षेत्र के 11 गांव जिसमें मल कद्दा चौधरपुर, डिडोरा, डिडोरी, रसूलपुर सुनवाती, खदाना, लोदीपुर,, भोला सिंह की मिलक, शाहपुर तिगरी, सहित अन्य गांव आते हैं।
लगभग 1250 हेक्टेयर भूमि को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी नवीन योजना के लिए अधिग्रहण किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया, समाचार पत्रों में नोटिस जारी हो जाने के बाद किसानों द्वारा लगातार अपनी मांगों को रखा जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों और प्लाट खरीदने वाले परिवारों द्वारा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर धरना दिया गया, और एक मांग पत्र भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सचिव अंजू लता को सौंपा गया। धरना दे रहे किसानों का कहना था उनकी भूमि को खरीदने की पहल करने से पहले किसानों से कोई मशवरा नहीं लिया गया।
धरने को संबोधित करते हुए किसान संगठनों के नेताओं द्वारा कहा गया कि आज सब लोग मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय पर मौजूद है, और भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हैं ,जब तक आपसी सहमति नहीं बन जाती तब तक भूमि को ना खरीदा जाए, किसानों का कहना था कि उनके पास खेती की बस यही जमीन है, अगर यह जमीन भी सरकार ले लेगी तो उनके पास क्या बचेगा ,इसलिए किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ज्ञापन लेने के लिए धरना स्थल पर पहुंची मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सचिव अंजू लता द्वारा उनके ज्ञापन प्राप्त किया गया और कहा गया ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा , इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भूमि स्वामी मौजूद रहे।: – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
