रक्षाबन्ध के पावन पर्व पर जहाँ पूरे देश की बहनो ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुक्षा का वचन लेते हुए। भाइयो का मुँह मीठा कराने के बाद भाइयो से आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी ग्रहण किया। तो वही उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भी इस पवित्र पवन पर्व के मौके पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का साक्षी रक्षाबंधन पर्व की चारो तरफ रौनक देखने को मिली जहाँ बहना ने भाई की कलाई में राखी बांधकर भाई से सुरक्षा का वचन लिया तो वही भाइयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए जीवन भर उनकी सुरक्षा का संकल्प दोहराया। वैसे इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व समूचे जनपद में अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग तिथियों में 11 एवं 12 अगस्त को मनाया गया। रक्षाबंधन पर्व पर मायके पहुंचने की ललक महिलाओं के अंदर साफ देखी गई। महिलाओं ने मायके पहुंचने में साधन के तौर पर रास्ते की रुकावट की परवाह न करते हुए भाई की कलाई में राखी बांधकर पर्व की सारी रस्म अदा किया। जनकी रोडवेज बसों, प्राइवेट बसे, टैंपो में भारी भीड़ देखी गई। उधर पर्व को लेकर शुक्रवार को भी पूरे दिन मिष्ठान एवं राखी की दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी गई। कुल मिलाकर रक्षाबंधन पर्व पूरे देश के साथ साथ जिले में भी हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

By