उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार युवक की घर वापस लौटते समय रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर की टक्कर में कुचलकर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। कुंडा नगर व कोतवाली क्षेत्र के तिलोरी विक्रमपुर निवासी मोहित पटेल 22 वर्ष पुत्र हुब लाल पटेल गुरुवार देर शाम लालगोपालगंज से अपने घर प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से बाइक से वापस आते समय कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया।

डंपर उसे सिर को छोड़कर शरीर के अन्य अंगों को कुचलता हुआ फरार हो गया। तत्काल उसे सीएचसी लाया गया। जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों में रोने पीटने चिल्लाने से हॉस्पिटल में कोहराम मच गया। मृतक इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद जीवन आपन के लिए मेहनत मजदूरी करता था तथा अभी वह अविवाहित था। : – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By