उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भाजपा नेत्री ने पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिकर्मियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया है। भाजपा नेत्री की इस पहल को पुलिस कर्मियों ने काफी सराहा है और उनकी बहन की कमी का एहसास न होने की बात कही है। मामला जिले के बिंदकी कोतवाली के खजुआ पुलिस चौकी का है। जहाँ भाजपा नेत्री ने पहुंचकर पुलिसकर्मियों के कलाई में राखी बांधकर उनकी बहनो की कमी महसूस नहीं होने दी।
वहीँ इस सराहनीय पहल के कारण पुलिस कर्मियों के चेहरे में ख़ुशी देखी गई। भाजपा नेत्री के मुताबिकरक्षा बंधन के पवित्र पर्व के दिन हमारे द्वारा पुलिस कर्मियों को राखी बाँधा गया है क्योंकि पुलिस कर्मी अपने परिवारीजनों को छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहते हैं। और परिवार व बहन की कमी उन्हें महसूस न हो इसलिए मेरे द्वारा उन्हें राखी बांधते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई है।
मंजू शुक्ल (भाजपा नेत्री ) ने बताया की रक्षा बंधन के पवित्र पर्व के दिन हमारे द्वारा पुलिसकर्मियों को राखी बाँधा गया है क्योंकि पुलिसकर्मी अपने परिवारीजनों को छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहते हैं और परिवार व बहन की कमी उन्हें महसूस न हो इसलिए मेरे द्वारा उन्हें राखी बांधते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई है।
