उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना कल्यानपुर में ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रुप से जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना और समस्याओं को समयसीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितो को दिये। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में भूमि विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पूर्णवृत्ति न होने पाये। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के तहत थाना कल्यानपुर परिसर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में मौलश्री, महोगनी का पौध एवं सिद्धपीठ श्री बांके बिहारी मन्दिर शांतिनगर सदर के परिसर में टिकोमा, पीपल, गुड़हल आदि के पौध रोपित किए गए जिसमे उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय, समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, जिलाधिकारी ने कहा की प्रकृति को हरा भरा बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधो का संरक्षण किया जाय जिससे कि पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित हो सके। उन्होनें जनपद वासियो से अपील की है कि धरती की हरियाली को बढ़ाने व पर्यावरण की अनुकूलता के दृष्टिगत कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका संरक्षण भी करें। थाना दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार , राजस्व निरीक्षकगण, थानाध्यक्ष, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
