उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना की हसवा पुलिस चौकी क्षेत्र के टीसी एकारी गाँव निवासी दम्पति से हुई लूट कांड का पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

लुटेरों के पास से लूटा गया सामान जिसमे चांदी की तोड़िया व पैर की बिछिया पुलिस ने बरामद करते हुए लूट की घटना मे शामिल पकड़े गए जय सिंह व कल्लू के पास से 2 तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। जबकि लूट की घटना मे शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए छापे मारी की जा रही है

वही आपको बता दें की बीते
शुक्रवार की रात मन्दिर से लौट रहे बाइक सवार दम्पति के साथ टीसी एकारी मार्ग में हथियार बंद लुटेरों ने दम्पति को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

By