उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौड़गरा के समीप एनएच 2 पर एक बाइक सवार के सामने अचानक गाय आ जाने से उसकी भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के महराजपुर थानां क्षेत्र के नजबगा गांव निवासी राकेश निषाद का 22 वर्षीय पुत्र उमेश निषाद उसका फतेहपुर जनपद के औंग थानां क्षेत्र के कौड़िया गाँव निवासी शिव कुमार उर्फ रिंकू जो उमेश का मित्र है। दोनों बाइक पर सवार होकर चौडगरा की तरफ जा रहे थे। तभी सामने गाय आ जाने से बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें उमेश की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई जबकि रिंकू मामूली रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
