उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव(11 से 17 अगस्त 2022) के अवसर पर “विभाजन विभीषिका स्मृति” दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर से केन्द्रीय राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया।

यह रैली विद्यार्थी चौराहा से पत्थर कटा चौराहा होते हुए नगर पालिका गेट के पास तिरंगा झंडा में समाप्त हुई । रैली में लगभग 400 लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा के अध्यापक, खेल संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केन्द्र, युवा कल्याण तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

By