उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा के अंतर्गत रविवार को विकास खण्ड खजुहा, तहसील बिन्दकी के बगबादशाही बावनी इमली के प्रांगण में *”विभाजन विभीषिका स्मृति”* अभिलेख प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर उदघाटन किया और 18 अप्रैल 1858 को देश के लिए शहीद हुए 52 क्रांतिकारियों को नमन करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया, के उपरांत *”विभाजन विभीषिका स्मृति”* कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ खन्ना जी व जनप्रतिनिधियो के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तथा प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर इस पावन भूमि पर शहीद हुए 52 क्रांतिकारियों को शत शत प्रणाम करती हूं, आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के हर्षोल्लास के मनाया जा रहा है। इसके पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम कभी नही मनाया गया है । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आजादी दिलाने वालो को कार्यक्रम के माध्यम से याद किये जा रहे है। जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में मात्र विश्वनाथ खन्ना जी है मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि देश के लिए हजारों वर्ष हमारे बीच रहे।

 

*”विभाजन विभीषिका स्मृति”* अभिलेख प्रदर्शनी”* का अवलोकन करें जिससे आप लोगो को पता चले कि हमको आजादी कैसे मिली है ? आज के दिन(14 अगस्त 1947) को भारत के माँ के दो टुकड़े हुए। जिसमे अनगिनत लोगो ने बहुत यातनाएं झेली है। क्रांतिकारियों ने प्राणो की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराकर राष्ट्र को सर्वोपरि रखा गया। पहले बार्डर पर शहीद होने वाले वीर सैनिकों के पत्र व कपड़े भेजे जाते थे परंतु पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शहीदों के पार्थिक शरीर हेलीकॉप्टर से घर भेजने का काम किया है। जम्मू कश्मीर में रहने वाले लोगो को सुविधाओं से वंचित रहे परंतु हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 समाप्त कर अनेक सुविधाएं प्रदान किये गए। राष्ट्रभावना के प्रति जागरूक भारत की जनता तिरंगा झंडा लेकर रैली निकाल रहे है।

 

रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान लोगो द्वारा भारत का तिरंगा लेकर बाहर निकले। उन्होंने समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं

विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि 1858 के क्रांतिकारियों, कारगिल युद्ध, 1971 भारत-पाक युद्ध, 1962 चीन युद्ध में अमीर शहीदो को नमन करता हूं। बावन इमली के कार्यक्रम के आयोजन में सभी का योगदान है इस स्थल पर 1858 में 52 लोगो को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा 52 लोगो को इमली के पेड़ पर फांसी लगाकर लटका दिए गए थे । अंग्रेजों द्वारा हमारे वीर सपूतों को अनेक यातनाएं के रूप में काला पानी(अंडमान द्विप) भेज देते थे। आजादी दिलाने में हमारे क्रांतिकारियों के योगदान में जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह, बाबा गयादीन, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खा, सोहनलाल द्विवेदी सहित भारत के अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजाद किया। जो आजाद हिन्द में चैन की सांस लेकर जी रहे है । वीर सावरकर जी ने जेल की दीवार में अपने खून से लिखा था कि हम अंग्रेजों से कभी समझौता नही करेंगे और देश को आजाद करवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने बलिदान देने वाले परिजनों के लोगो धन्यवाद दिया।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही गौरवशाली ढंग से मनाया जा रहा है। आयोजन से देश बदल रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिखाई दे रहे है जिससे एकता का प्रतीक का माहौल देखने को मिल रहा है । देश मे रहने वाले लोगो के विचार बदल गए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता विश्व मे दिखायी दे रही है। यही कारण है कि अन्य देशों के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान दिया जा रहा है। यंहा तक कि सऊदी अरब के प्रधानमंत्री द्वारा एयर पोर्ट से नरेन्द्र मोदी को रिसीव किया था। देश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है आगे भी रहेगा। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव की बधाई दी।

 

कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिन्दकी एवं हथगाम ब्लाक के कुंभीपुर विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा एव संस्कृति निदेशालय द्वारा नामित बिरहा लोक गायन इंद्रजीत पटेल पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिसे लोगो ने सुनकर भूरी-भूरी सराहना किया।

मंत्री भारत सरकार, विधायक जहानाबाद, विधायक बिन्दकी,भाजपा जिलाध्यक्ष,द्वारा जोधा सिंह अटैया, ठाकुर दरियाव सिंह, सोहनलाल द्विवेदी के परिजनों को कैशरोल, साल व झंडा देकर सम्मानित किया और कारगिल युद्ध, भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सूरज प्रताप तिवारी, पन्नालाल गुप्त,शिवदत्त तिवारी के परिजनों को झंडा, साल व कैशरोल देकर सम्मानित किया इसके साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हथगाम के कुम्भीपुर के स्कूल के छात्र/छात्रओ को सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहित प्रस्तुति करने पर साल वितरित किए और मंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री खन्ना जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 

  • मंत्री जी को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विधायक जहानाबाद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री विश्वनाथ खन्ना जी ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन बड़े लगन के साथ किया गया है देखकर मैं बहुत खुश हूं।

By