पूरा भारत देश आज स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। तो वही उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले की कचहरी रोड स्थित एन० जे० पब्लिक स्कूल में भी आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम मनाया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची फूलपुर बीजेपी सांसद केशरी देवी ने ध्वजारोहण कर झंडा फहराया तथा प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेल्फेयर क्लब और ए० पी० एन० न्यूज़ चैनल के ब्यूरो प्रमुख आलोक सिंह मुख्य अतिथि बने। इस मौके पर सभी बच्चे उत्साह लबरेज़ दिखे। आलोक सिंह ने स्कूल के प्रबन्धन और कार्यक्रमों की भरपूर सराहना किया।

स्कूल के सभी अध्यापकों एवं बच्चों में उत्साह और देशभक्ति की ऊर्जा सराहनीय रही। पूरे कार्यक्रम का संचालन एन० जे० पब्लिक स्कूल की निर्देशिका मोनामी बासु द्वारा किया गया। एन० जे० पब्लिक स्कूल में हुआ भब्य कार्यक्रम लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

By