उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की असोथर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 प्रताप नगर में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीती शाम को जल गया। उसके बाद सैकड़ों घरों की बिजलीं चली गई जिससे लोगो के घरों में अंधेरा छा गया। बिजलीं न होने से सबसे बड़ी समस्या पानी की होती है। ज्यादातर घरों में समरसेबुल लगा हुआ है जो कि बिजलीं न आने से बंद पड़ा है। जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को पानी के लिए दूर दूर लगे सरकारी इंडिया मार्का नलों से पानी लाना पैड रहा है। इस संबंध में रविवार को सुबह ब्यापार मंडल मिश्रा गुट व भाकियू के पदाधिकारियों व वार्ड वासियों ने प्रताप नगर झाल तिराहे में एकत्र होकर बिजली विभाग के खिलाफ भड़ास निकाली और कहा कि अगर फूंका ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर न बदला गया तो पावर हाउस का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रुप से ब्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द्र आर्य, भाकियू ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम, बिजय कुमार, शीबू मोदनवाल, शैलेस गुप्ता, अन्नू केसरवानी, नीरज सक्सेना, सर्वेश मोदनवाल, बीरू, गौरीशंकर दुबे, कृपाशंकर वर्मा, हीरालाल, रम्पत गुप्ता,प्रिंशू गुप्ता, छोटू गुप्ता, मुन्ना सोनी, जगदीश गुप्ता, हरेंद्र निषाद, संतोष गुप्ता, विकास शाहू, सर्वेश कुमार आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे। इस संबंध में जेई ने बताया कि स्टोर में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर नहीं है जैसे ही ट्रांसफार्मर आता है तत्काल भेजकर आपूर्ति बहाल की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By