उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र के बारौ गांव में राजा तक्षक के मेले में भोर मे राजा तक्षक की पूजा अर्चना की तथा षष्ठी के दिन आयोजित मेले में क्षेत्र के हजारों दर्शकों ने मेले का आनंद उठाया। मेले मे पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ केएन ओझा ने कहा कि राजा तक्षक मेला समाज मे जहां सद्भाव को बढ़ाने का कार्य करता है, वही आपसी भाईचारा को मजबूती प्रदान करता है।
यह मेला हमे नफरत को दूर कर आपस मे प्रेम भाव को जगाने का कार्य करता है। राजा तक्षक की महिमा अपरम्पार है। संयोजक प्रधान संघ बिहार अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी उर्फ सुग्गा तिवारी ने कहा कि यह तक्षक मेला क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों के लिए यह मेला एवं तक्षक पूजा श्रद्धा व आस्था का केंद्र बन गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मे रोर गांव में हुई तक्षक पूजा रोर गांव में विधि विधान से राजा तक्षक की पूजा की गई।
क्षेत्रीय लोगों ने आस्था और विश्वास के साथ राजा तक्षक की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। एसआई राजेंद्रसिंह एसआई सुबेदार यादव समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस पूजा में आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी लोग पूजा मे शामिल हुए।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
