उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा से फरार हत्यारोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पूरे शाह गुलाम चिश्ती निवासी संदीप पटेल पुत्र बंशीलाल पटेल अपने सगे भाई का हत्यारोपी है। हत्या के बाद हत्यारोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने वादी की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ धारा 302 504 506 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया था। हत्या के बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल पहले ही भेज चुकी है। तीसरे हत्यारोपी संदीप पटेल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस की पहुंच से दूर बना रहा। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मय फोर्स के पहुंचकर क्षेत्र की मन्नान की बाजार के समीप मवई बाईपास के पास से संदीप को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही के बाद सोमवार को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस प्रकार तीनों हत्यारोपी जेल जा चुके हैं।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट