उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के बिजलीं पॉवर हाउस के समीप एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एम्बुलेन्स बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के चकेंहड़ी थानां क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी अभिजीत सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अभिषेख व कल्लू का 35 वर्षीय पुत्र अवध दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से फतेहपुर जनपद आये थे। जब वह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के बिजलीं पॉवर हाउस के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। चार पहिया वाहन के टक्कर से बाइक सवार दोनों रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एम्बुलेन्स बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग एम्बुलेन्स जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक को प्राइवेट एम्बुलेन्स व दूसरे को सरकारी एम्बुलेन्स से रेफर कर दिया। वही घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुचे सरकारी एम्बुलेन्स के एमटी अजय कुमार व पायलेट नरेंद्र सिंह ने बताया यह दोनों घायल बाइक सवार है इनकी बाइक में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे यह दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
