उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा में अमृत काल के इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से संबंधित “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की कार्ययोजना के अनुसार देश के लिए जीवन न्यौछावर करने वाले वीरों के सम्मान में “नगर पंचायत पाकबड़ा कार्यालय के प्रांगड़” में “शिलाफलकम्” का माल्यार्पण अध्यक्ष नगर पंचायत पाकबड़ा मोहम्मद याक़ूब जी, सम्मानित सभासद सदस्यों , नगर पंचायत स्टाफ की उपस्थिती में किया गया! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत काल के लिए दिए गये “पंच प्रण” की भी शपथ ली गई जिसमें नगर पंचायत स्टॉफ द्वारा रंगोली भी बनाई गई। नगर पंचायत पाकबड़ा चेयरमैन व सम्मानित सभासदों द्वारा “अमृत कलश” में नगर पंचायत पाकबड़ा के सभी वार्ड की मिट्टी भी भरी गयी।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन से किया गया!
इस मौके पर दानिश मलिक, शरीफ अहमद, हिमान्शु गुप्ता, शहीम अहमद, मौ सफी तथा समस्त कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।: – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
