उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी रक्तदान, नेत्रदान व अंगदान कर दोस्ती की मिसाल पेश करने वाले समाज सेवी सर्व फार ह्यूमैनिटी बिंदकी के अध्यक्ष

अर्चित वर्मा व उनके दोस्त राहुल तिवारी ने की , अर्चित वर्मा के जन्मदिन के अवसर में अर्चित व राहुल दोनों हर वर्ष रक्तदान करते है, इस वर्ष रक्तदान के साथ अंगदान करने की इच्छा जाहिर की है,

फिर क्या था दोनों एक साथ बिंदकी से जनपद में आकर नउवा बाग स्थित रक्तकेन्द्र में अर्चित ने अपना सातवा व राहुल ने अपना तीसरा रक्तदान किया। और कहा रक्तदान करने से हम किसी को जिंदगी दे सकते है। और अंगदान करने से हम मरने के बाद भी किसी के अंदर जीवित रह सकते है,

इसलिए हमें इंसानियत के लिए रक्तदान, अंगदान व नेत्रदान करना चहिये । इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से रितिक व अमन उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By