उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के महेशगंज थानां क्षेत्र में बीते 25 जुलाई को रिश्तेदार बन कर आए बदमाशों ने झाड़-फूंक के बहाने नशीला प्रसाद खिलाकर की थी लूटपाट महेशगंज पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करते हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ प्रतापगढ़ सुल्तानपुर लखनऊ गाजीपुर गोंडा अंबेडकरनगर समेत अन्य जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के भीखु पुर निवासी अखिलेश सिंह पुत्र राम बक्स सिंह तथा अंबेडकर नगर जनपद के कटका क्षेत्र अहिरौली गोविंद साहब दुल्हापुर निवासी सोहनलाल पुत्र सीताराम जहर खुरानी के शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी हैं। जो प्रदेश के कई जनपदों में लोगों को अपना शिकार बनाकर लूटपाट करते रहे हैं। ऐसा ही महेशगंज में भी किया था। जहां पर बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के बहाने बीते 25 जुलाई को आए हुए थे। दो दिन घर पर रुकने व झाड़ फूंक करने के बहाने नशीला जहरीला पाउडर पूजा पाठ के प्रसाद में मिलाकर खिला दिया था। जिससे सभी 6 सदस्यों के बेहोश हो जाने पर नकदी व जेवरात के लूटपाट कर दोनों बदमाश फरार हो गए थे। बदमाशों के खिलाफ महेशगंज थाने में धारा 380 व 328 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस उसी समय से छानबीन में जुटी हुई थी। एसआई विवेक कुमार यादव तथा शिव शंकर राम को आखिरकार एक बड़ी सफलता हासिल हो गई। जब दोनों बदमाश समेत 160 ग्राम नशीला पाउडर डायजा पाम व बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस टीम को सफलता पर बधाई दी है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट