उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले तेलियानी ब्लाक के हसनापुर साहनी गाँव में 15 अगस्त के मौके पर आजादी का जश्न मनाने का एक अलग ही रूप नज़र आया। जहाँ एक तरफ शहर से गाँव तक पूरा देश आज़ादी की खुशियां मना रहा है तो वही दूसरी जानिब गाँव में भी देश भक्ति का नज़ारा देखने को मिला वही एक छोटे से गाँव मे एक प्रधान के अंदर देश भक्ति का जज्बा इस कदर देखने को मिला की उसने बिजली पोल हैंड पम्प, और गाँव को तिरंगे रंग से रंगवा दिया जिधर देखो तिरंगा ही तिरंगा नज़र आ रहा हैं।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसनापुर सहनी गाँव का है। जहाँ गाँव के ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूली छात्र छात्राओ ने अपनी भागीदारी निभाई। मुख्य आकर्षण भारत माता की झांकी और राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, डाक्टर भीमराव अंबेडकर, राष्टृ पिता महात्मा गाँधी इस तिरंगा यात्रा की शोभा बने रहे। तालाब के किनारे किनारे स्कूली छात्र और छात्राएं हाथो मै राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा लिये भारत माता की जय जय कार करते रहे।
इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण, ग्राम सचिव ज्योति सिंह, ग्राम प्रधान अभय सिंह व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। वही झंडा रोहण कैप्टन विनय तिवारी ने करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा आज़ादी का जश्न तो हम लोग हर वर्ष मनाते है मगर यह वर्ष कुछ खाश है इस वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।