उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के बाहर नीम के पेड़ पर सन्दिग्ध अवस्था में फाँसी के फन्दे से युवक का शव लटकाता मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शुकरुपुर मजरे कटोघन गांव निवासी जगराज का 26 वर्षीय पुत्र जय करन ने संदिग्ध में अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के बाहर नीम के पेड़ पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता जगराज ने बताया दो माह से मृतक जय करन अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गाँव में रह रहा था। उसको उसका साला धर्मेंद्र, ससुर और उसकी पत्नी उर्मिला प्रताड़ित किया करते थे। जिससे वह बहुत आहत था और इनकीं प्रताड़ना से तंग आकर उसने ससुराल में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। उसकी मौत के ज़िम्मेदार उसकी ससुराल वाले साला, ससुर और उसकी पत्नी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
