उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर मौके से 200 किलोग्राम लहन को नष्ट किया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशा अनुसार थानां प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज के कुशल नेतृत्व में शासन द्वारा आबकारी की अवैध विक्री व निष्कर्षण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान के अन्तर्गत आज थाने की पुलिस टीम एंव आबकारी टीम द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के अचाकापुर व ग्राम मिश्रानऊ के बीच जंगल से तलाश व दबिश के दौरान एक आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया और करीब 200 कि०ग्रा० लहन को नष्ट करते हुए।
स्थानीय थाने में मु0अ0सं0 2322023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
