उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के उमरी बाग मजरे सातों जोगा गांव के समीप खेतों में काम करने गए किसान को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।
जिससे किसान खेत में गिरकर अचेत हो गया। ग्रामीणों ने उसको खेतों में पड़ा हुआ देखा तो घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। जनकारी मिलते ही तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे
और सरकारी एंबुलेंस से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उमरी बाग मजरे सातों जोगा गांव निवासी श्यामलाल का 33 वर्षीय पुत्र ध्यानचंद खेतों में काम करने गया था।
तभी उसको किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसके चलते वह खेतो में गिरकर अचेत गया। ग्रामीणों ने खेत मे उसको अचेत पड़ा हुआ देखा तो घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे परिजन उसको इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर किसान को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
