उत्तर प्रदेश फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के एलई गांव के भीट बाबा के समीप ट्रक ने एक बृद्ध को टक्कर मार दिया था। घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए उसको कानपुर रेफर कर दिया था। कानपुर से परिजन प्रयागराज लेकर गए जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटखेरवा गांव निवासी स्व.राम भरोसे का 65 वर्षीय पुत्र घनश्याम 13 अगस्त को वह कही जा रहा था। जब वह एलई गांव के भीट बाबा के समीप पहुंचा तभी उसको ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे घनश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गया तो घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

कानपुर में इलाज के बाद भी डॉक्टरों को मरीज़ में कोई सुधार होता दिखाई नही दिया तो मरीज़ के परिजनों को कही और लेजाने की सहलाह दी। घनश्याम के परिजन उसको लेकर प्रयागराज पहुंचे। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तो उसके शव को फतेहपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के दामाद शुभाष ने घटना के बारे में जानकारी दी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By