उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में दो दिवसीय दौरे में आये सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप के समीप स्थित मुस्लिम इण्टर कॉलेज के मैदान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से रूबरू होकर ओमप्रकाश राजभर पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सबसे झूठा कहा था और मुख्यमंत्री को कहते थे कि चल सन्यासी मंदिर में थाली अपनी बचाने के लिए कह रहे है, घोसी विधानसभा चुनाव में वहां की जनता पहले ही मन बना चुकी है कि बीजेपी को सबक सिखायेगी, उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता को लगा कि बीजेपी वाले उन्हें सोना देंगे लेकिन प्रधानमंत्री जो वादा करके गए।
जिससे उन्हें फायदा पहुंचेगा लेकिन सरकार में आने के बाद विद्युत के बिल आते ही करेंट के झटके लगते है। आम जनता से लगाकर किसानों को लेकिन उन्हें लाइट नही मिलती है, प्रदेश की स्वास्थ् ब्यबस्था को नही चला पा रहे है। एम्बुलेन्स को नही चला पा रहे, मेडिकल कालेज जो पहले से बने है उन्हें तक नही चला पा रहे है, जो बन रहे उन्हें भी नही चला पाएंगे, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्रत को खत्म करने की साजिश है प्रेस के लोगो को आजादी है कल को बोलना रोकेंगे प्रेस को, फिर चुनाव आयोग में अपना आदमी बैठा कर एक परिवार के वोट चार छः बूथ में डाल देंगे,
अखिलेश ने BJP पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लखनऊ से बांदा जाते समय न जाने कितनी जगह में बाजारों में सांड से टकराते हुए बचा हूँ, बीजेपी के लोग जानबूझकर मुख्यमंत्री के इशारे में डीएम ने उनके रथ के आगे सांड छोटे थे। जिससे उनका रथ टकराये जिससे यह कार्यक्रम फ्लॉप हों जाये, वहीं उन्होंने कहा कि जो सड़के बनाई गई है भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है, इस सरकार में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है,
इस बार 2024 के चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा, लेकिन लालकिले से कही हुई बात जनता के साथ धोखा है, जनता उसने 17 साल का हिसाब किताब मांगेगी और उनसे पूंछेगी की उनके सांसद और विधायक से पूंछेगी की क्या बदलाव आए उनके जीवन मे, वहीं उन्होंने एक माफिया के पक्ष में उतर कहा कि यह सरकार कोर्ट को गुमराह कर विपक्ष के नेताओ को सजा दिलाने का काम कर रही है,
जबकि सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ जिले में गैंगेस्टर सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है, जिसे जिला प्रशासन ने जिला बदर तक कर दिया है जिसके बचाव में अखिलेश यादव बेचारा शब्द का इस्तेमाल कर जिला बदर की कार्यवाई होना बताया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
