उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थानां पर अमौली गांव निवासी स्व0 बदलू के पुत्र मुनेश द्वारा सूचना दी गयी कि वह घर पर ताला बन्द कर परिवार सहित कानपुर गया था। तीसरे दिन जब घर वापस आया तो घर का ताला टूटा मिला एंव घर से पचास हजार रू नगद एंव सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गये थे। थाना स्थानीय पर केश दर्ज कर पुलिस ने घटना का खुलासा करने में लग गई। पुलिस ने रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान
अमौली ब्लाक के सामने कोरिया रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को अपराधी होने के संदेह के आधार पर पकडा और नाम पता पूछा तो अपना नाम रितेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी अमौली थाना चांदपुर जनपद बताया। जिसे असमय घूमने के बावत् पूंछताछ करते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैंट की जेब से प्लास्टिक थैली मे कुछ सफेद व पीली धातु के आभूषण व 14700-रूपये मिले। जिसके सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ पर बरामद रूपये व आभूषण अपने चाचा मुनेश कुशवाहा के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए
बेचने हेतु ले जाने की बात बतायी गयी। वादी मुनेश कुशवाहा को मौके पर बुलवाकर बरामद आभूषण की पहचान कराने पर अपना होना बताया गया। रितेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी अमौली थाना चांदपुर उम्र करीब 25 वर्ष आरोपी रितेश कुमार कुशवाहा पीड़ित का सगा भतीजा है,
जिसका वादी के घर आने जाने के कारण घर में जेवरात व रूपयो के रखे जाने की जानकारी थी। आरोपी ने परिवारीजन की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रात्रि के समय घर में चोरी कर ली थी। आरोपी से बरामद जेवरात की पीड़ित द्वारा स्वंय का ही होने की पहचान की गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
