उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित अटल बिहारी बाजपेई पार्क में शनिवार की देर शाम घूमने आये 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मृतक के मामा ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी रसूल का पुत्र असगर अहमद अपने परिवार के साथ पिछले पंद्रह वर्षों से पक्का तालाब के समीप झोपड़ी बनाकर रह रहा था। बताते हैं कि शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह पार्क घूमने गया था।

वहीं अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मामा नसीम ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

उनके अनुसार उसके सिर व मुंह में चोट के निशान हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By