उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर में जलेबी का खौलता शीरा गिरने से दो मासूम बहनें बुरी तरह झुलस गईं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार महमदपुर गांव निवासी होरीलाल की गांव में ही चाय-समोसा की दुकान है। बताते हैं कि वह आज सुबह जलेबी तल रहा था। तभी अचानक शीरा गिर जाने से एक वर्षीय लक्ष्मी व तीन वर्षीय साक्षी बुरी तरह झुलस गईं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से मासूम बहनों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां लक्ष्मी की हालत नाजुक बनी है। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
