उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोराईं बिंदकी रोड पर रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि स्कूल के समीप स्थित कालोनी निवासी संतोष गिहार की 38 वर्षीय पत्नी ममता, कृपाल की 50 वर्षीय पत्नी केला देवी व श्यामलाल का 50 वर्षीय पुत्र गोरेलाल ई-रिक्शा से जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा गांव जा रहे थे।

जैसे ही ई-रिक्शा कोराईं के समीप बिंदकी रोड पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर घटनास्थल पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By