उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गदाई मोहल्ले में महिला ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गधाई मोहल्ला निवासी विकास सिंह की 29 वर्षीय पत्नी निकेता देवी ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही पहुंची एंबुलेंस निकेता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची ल। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कोतवाली क्षेत्र के छीमी गाँव निवासी मृतिका के भाई सुरेश ने आरोप लगाते हुए बताया की हमारी बहन की शादी 23 फरवरी 2017 को कोतवाली क्षेत्र के भदाई गांव निवासी विकास सिंह के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही दो लाख रुपए और चार पहिया गाड़ी की मांग करते चले आ रहे थे। मांग पूरी न होने पर हमारी बहन के साथ मारपीट कर उसको प्रताड़ित किया जाता था। इन्हीं लोगों ने कल उसको जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी है। वही मृतिका के पति विकास सिंह का कहना है कि सारे आरोप गलत है कल हमारी पत्नी निकेता देवी अपने मायके गई थी। वहां से आने के बाद इसने कुछ खा लिया था जिससे मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By