उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थानां क्षेत्र के जयराम नगर ओवर ब्रिज पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी महिला गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मलवां थानां क्षेत्र के पनई इनायतपुर गाँव निवासी लगभग 45 वर्षीय सुशीला देवी अपने भतीजे आलोक के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके गाजीपुर थानां क्षेत्र के चुरियानी गांव से ससुराल जा रही थी। तभी राधानगर थानां क्षेत्र के जय राम नगर के ओवर ब्रिज पर उसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी महिला शुशीला देवी गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना करने वाले ट्रक यू०पी० 92 टी 9769 को हिरासत में ले लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By