उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के कस्बे के विद्या मंदिर स्कूल के समीप बीती शाम बिजली के खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय अचानक सप्लाई चालू हो जाने से लाइन मैन करन्ट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे और मृतक का शव को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रगेहरा गांव निवासी इंद्रसेन लोधी (25) संविदा कर्मी लाइनमैन के पद पर हथगाम उपकेंद्र के पट्टीशाह में तैनात था। वह सहयोगी आंबी गांव निवासी फागुन पासवान के साथ नलकूप का टूटा तार जोड़ने के लिए रविवार रात पट्टीशाह फीडर गया था। लाइन ठीक करते समय अचानक बिजलीं सप्लाई चालू हों जाने पर इंद्रसेन बिजलीं के करन्ट की चपेट आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही उसका सहयोगी फागुन पासवान भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसकी जानकारी उसके परिजनो को हुई तो मृतक के शव को लेकर उपकेंद्र रात को पहुंचे। शव को वही राखकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्सन की सूचना स्थानीय पोलिसबको हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी सरोज देवी ने आरोप लगाया कि उपकेंद्र कर्मियों की लापरवाही से घटना हुई है। शिट डाउन होने के बाद पति इंद्रसेन फाल्ट सुधारने गया था। मेरा पति करीब 10 वर्षो से बिजलीं विभाग में संविदा कर्मी था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
