उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इमरजेंसी केस में शहर के सदर अस्पताल में भर्ती मरीज कृष्ण अवतार पुत्र राम नारायण उम्र 65 वर्ष रानी कॉलोनी निवासी मरीज के पैर में सड़न है जिस कारण मरीज को रक्त स्त्राव होने के कारण रक्त की कमी हो गयी। डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त समूह की आवश्यकता बताई जिले में रक्त की कमी के चलते ओ पॉजिटिव न उपलब्ध होने के कारण मरीज के तीमारदार मरीज की पत्नी मुन्नी देवी काफी दिन से परेशान थी। केस की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रभाकांत कुमार सिंह के माध्यम से सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को केस की जानकारी होते ही ,केस की जांच कर केस ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते ही मुराइन टोला निवासी मो० शाजिद हुसैन रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुचकर मरीज कृष्ण अवतार के लिए अपना नौवा रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार मरीज की पत्नी ने सर्व फार ह्यूमैनिटी के सेवा भाव की प्रशंसा की। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, कौशल श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
