उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थानां क्षेत्र के कस्बे में रविवार की देर रात एक साथ तीन जगह के ताले टूटे। आपको बताते चलने की किशनपुर कस्बे के वार्ड नंबर 7 और 8 में एक साथ तीन जगह के ताला टूटे जिसमें एक मकान और दो दुकानो में चोरों के द्वारा लगभग 90 रुपए सहित ₹3000 का माल पर किया गया तो वहीं दूसरी दुकान में ₹50000 के लगभग का चूना लगाया गया वही जिस घर का ताला टूटा वहां पर चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल को पार करने का इरादा जान पड़ रहा था लेकिन मोटरसाइकिल की हैंडल लॉक नही खुला जिसको पार करने में सफल नहीं हुए।
लेकिन देखने वाली बात यह है कि लगभग 15 दिनों बाद भव्य किशनपुर महोत्सव की शुरुआत होनी है जिसमें की कस्बा पूर्ण रूप से खाली रहता है अगर यही सिलसिला लग रहा तो आने वाले महोत्सव में भी इसका असर देखने को मिलेगा बीते कुछ दिनों पहले भी एक साथ चार से पांच जगह के ताला टूटे थे जिसमें की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माल बरामदेगी कर दोषियों को जेल भेजने की कार्यवाई की थी। वही इस बारे में जब थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शाही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर आई है तहरीर के आधार पर कई जगह से सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच जारी है किसी भी दशा में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
