उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब के समीप एक नाबालिक बैट्री रिक्शा चालक ने अचानक अपना बैट्री रिक्शा मोड़ दिया। जिससे पीछे आ रहा बाइक चालक की बैट्री रिक्शा से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानियों ने दोनों घायलों को उसी रिक्शे पर सवार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया।

जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थानां क्षेत्र के अजमेरीपुर गाँव निवासी पप्पू का 22 वर्षीय पुत्र अरविंद व कोतवाली क्षेत्र के उनवा आधारपुर निवासी स्व. प्यारे लाल का 35 वर्षीय पुत्र उमेश दोनों बाइक पर सवार होकर शहर से अपने गाँव अधारपुर जा रहे थे। जब वह पक्का तालाब के समीप पहुंचे तभी हुसैनगंज थानां क्षेत्र के भोलापुर गांव निवासी स्व. राम लखन का 17 वर्षीय पुत्र नाबालिग हिमांशु जो बैट्री रिक्सा चला रहा था। उसने अचानक अपना बैट्री रिक्सा मोड़ दिया। अचानक बैट्री रिक्सा मोड़ने से बाइक चालक बाइक सहित रिक्से के अंदर घुस गया। जिससे बाइक चालक अरविंद व उसका साथी उमेश दोनों घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गई। घटना की सूचना घायल उमेश के परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे और घायलो को इलाज के लिए उसी बैट्री रिक्से से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वही घटना की सूचना नाबालिग बैट्री रिक्सा चालक ने अपने परिजनों को फोन कर दे दिया।


फोन करते ही उसके भी परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और उल्टा नाबालिग रिक्सा चालक व उसके परिजन अपनी दबंगई दिखाते हुए गली गलौज कर बाइक चालक व उसके परिजनों से बदतमीजी करने लगे। लोगो ने बीच बचाव कर मामले को सांत कराया। आपको बता दे कि नाबालिग बैट्री रिक्सा चालक हुसैनगंज थानां क्षेत्र के भोलापुर गाँव का निवासी है वह राधा नगर पुलिस चौकी के समीप अपनी बहन के यहाँ रहकर बहन का बैट्री रिक्सा चलता है जो नाबालिग होने के चलते गैर कानूनी है कभी कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देने की ज़रूरत है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By