उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर रोड़ कस्बे में बोलेरो चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोर, चोरी की बोलोरो सहित गिरफ्तार किया है। खागा कस्बे के किशनपुर रोड़ से वाहन बोलेरो न० यूपी 73 एफ 7771 चोरी होने के सम्बन्ध में सुनील कुमार स्व० देवी दयाल निवासी किशनपुर रोड खागा की तहरीरी के आधार पर कोतवाली में बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाई में मुखबीर की सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 26 वर्षीय अंशू उर्फ अंशुमान पुत्र सुनील सचान निवासी ग्राम बिलगवां थाना सजेती जनपद कानपुर व 30 वर्षीय पंकज उर्फ अनिरुद्ध यादव पुत्र रतिराम यादव निवासी 91/01 पटेल नगर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर को 01 अदद तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद चोरी में प्रयुक्त मास्टर चाभी व वाहन बोलेरो सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी शातिर किश्म के अंर्तजनपदीय चोर है, जिनका पूर्व अपराधिक इतिहास है। आरोपियो का मुख्य अपराध खड़े वाहनो से बैटरी एवं सामान तथा वाहनों की चोरी करना है। सड़क किनारे खड़े ट्रक वाहनो से बैटरी निकालते है। आरोपियो विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
