उत्तर प्रदेश फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजारामपुर के चारों कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने पंखे चोरी कर लिये थे जिसका थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवधेश निषाद पुत्र रामराज निवासी छोटा का डेरा मजरा जरौली को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने माल बरामद करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह व गौरव कुमार शामिल रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
