उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गाँव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दिया | जिससे बाइक सवार पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए| घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव निवासी वीरेंद्र कुमार(32) पुत्र रमेश निषाद पिता पुत्र दोनों रिस्तेदारी में अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहारगढ़वा गांव गये थे| अंतिम संस्कार से बीती देर शाम बाइक पर सवार होकर दोनों पिता पुत्र घर को लौट रहे थे। तभी रास्ते में असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी (मुंजी कुआं) के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दिया | जिससे बाइक सवार पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए| घटना की सूचना स्थानीयो को हुई तो सभी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने कुछ समय पश्चात वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली मृतक के घर पर कोहराम मच गया, मां, पत्नी, बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल होता रहा। मृतक वीरेंद्र कुमार परिवार के जीवन यापन के लिए मुंबई में मिठाई बनाने का काम करता था। पत्नी चार छोटी बेटियां व एक बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By