उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की नगर पंचायत क्षेत्र के सरसई बुजुर्ग गांव में ऐतिहासिक मेला व दंगल का आयोजन कमेटी अध्यक्ष राम प्रताप सिंह अमीन के नेतृत्व में किया गया। खागा नगर पंचायत क्षेत्र के सरसई बुजुर्ग गांव में मेला व दंगल का आयोजन करते हुए कमेटी अध्यक्ष राम प्रताप सिंह अमीन ने बताया कि कई वर्षों से लगातार मेला और दंगल होता चला आ रहा है। जिसमें दिनांक 19 सितंबर 2023 को मेले का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे । और बताया कि इस मेले में सबसे ज्यादा खरीदारी जलेबी की होती रही ।जिसमें शक्कर और गुड़ दोनों की जलेबियां कई कुंतल बिक्री हुई।इस के साथ-साथ सभी घरेलू वस्तुएं मेले में उपलब्ध रही।तथा इन्होंने बताया कि गांव के पुरुष महिलाएं सभी मेला देखने आते हैं। और अपने घर की जरूरत की वस्तुए खरीद कर ले जाते हैं। और मेले में झूले और बच्चों के खेलने की वस्तुओं की लोगों ने जमकर खरीदारी किया। और मेले के साथ-साथ यहां पर दंगल का आयोजन किया है। जिसमें दूर-दूर से पहलवान कुश्ती लड़ने आते है। एक दिवसीय दंगल में छत्रपाल नारायणा, सुमित इलाहाबाद, लव कुश आजमगढ़, जयसिंह गढ़ीवा की सराय, शिव प्रताप कौशांबी, सुरेश बांदा, हरनाथ जालौन, राजेश फिरोजाबाद ,संतोष बुधवापुर, महावीर मेडाई पुर भद्दा नारायणपुर फतेहपुर, सहदेव बांदा से पहलवान आए और अपनी-अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया। जिसमें भद्दा नारायणपुर और सहदेव बांदा दोनों के बीच अंतिम कुश्ती हुई जिसमें अयांश मौर्य पुत्र चंदन कुमार मौर्य कुश्ती के लिए हाथ मिलवाया और इस कुर्सी कुश्ती में भद्दा नारायणपुर विजय हुए जिन्हें ₹3100 पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह अमीन, कुल्लू तिवारी, लवकुश सिंह, मुलायम सिंह सोमवीर सिंह, शिवा सिंह एवं कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By